26 August Ka Love Rashifal : जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा शनिवार का दिन

राशिफल

मेष

प्रेम संबंधों को लेकर आप असुरक्षित महसूस कर सकते हैं जिससे आपके भीतर का आत्मविश्वास भी डगमगा सकता है। आप अपनी कमियों पर काबू करने का प्रयास करें इससे आपके भीतर अविश्वास की भावना जाग्रत नहीं होगी। आपका प्रेमी भी आपके अंदर की कमी को दूर करने में आपका साथ देगा।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope):

आज आप प्रेमी को घर पर बुला सकते हैं या आप उसके घर जा सकते है ताकि आप कुछ अंतरंग क्षण साथ बिता सकें लेकिन आप दोनों परस्पर एक-दूसरे को सुरक्षा का अहसास भी पूरा कराएं। पलों को साथ बिताने से आप एक बार फ़िर बेहद करीब आएंगे।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): 

प्रेमी के साथ आपका बर्ताव आज अनाडियों जैसा हो सकता है। आपकी बचकाना हरकतों से आपका प्रेमी आज परेशान हो सकता है। आपकी बेबुनियादी बातों से उसे काफ़ी धक्का भी पहुंच सकता है। आपकी अजीब बातों का कारण उसे समझ नहीं आएगा और आप बाद में इस पर शर्मिंदगी भी महसूस कर सकते हैं।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): 

आपकी लव लाईफ़ कामयाब होती नजर नहीं आ रही है तब सारा दोष केवल आपका ही नहीं है। आपका प्रेमी भी बराबर का जिम्मेदार है लेकिन आपको निराश व हताश होने की बजाय पूरे जोश-खरोश के साथ अपने प्रेमी जीवन को फ़िर से नए सिरे से आरंभ कर देना चाहिए और संबंधों में ताजगी लाने का प्रयास भी करना चाहिए।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope): 

आपको लगता है कि आप दोनों के मध्य जो भी बातचीत होती है वह उतनी गर्माहट या जोश पैदा नहीं करती है या किसी तरह से आकर्षित नहीं करती है तब यह आपकी भूल भी हो सकती है। हो सकता है कि आपकी ओर से ही कोई कमी हो रही है जिसे आप अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि वह क्या है।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): 

आज प्रेमी की ओर से आप अलगाव की भावना महसूस कर सकते हैं जबकि वास्तव में ऐसा कुछ होगा नहीं। आपका प्रेमी भी आपकी इस गलतफ़हमी को दूर करने का प्रयास कर सकता है लेकिन आप शायद ही उसकी बात को समझ पाएं। अपने अहं को प्रेम संबंधों के मध्य ना लाएं।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): 

जब रिश्तों की बात आती है तब आप उनके प्रति बहुत ही ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ रहते हैं चाहे आपके प्रेम संबंध ही क्यूं ना हों लेकिन आपके भीतर आज प्रेमी जीवन को लेकर थोडा डर समा सकता है कि यह किस दिशा में जा रहे हैं और इनका अंत क्या होगा।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): 

आज की शाम आप प्रेमी के साथ किसी समारोह अथवा पार्टी में बिता सकते हैं लेकिन वहां पहुंचने पर आपका मूड कुछ अपसेट हो सकता है क्योंकि वहां आए युगल प्रेमी जोडों का अंदाज आपको अजीबो गरीब लग सकता है। आपका साथी भी यहां के वातावरण से परेशान हो सकता है।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope): 

आप दोनों के मध्य जो भी मतभेद उत्पन्न हुए हैं उनका जिम्मेदार आप दोनो स्वयं है क्योंकि जब आप एक-दूसरे पर ही अविश्वास करेगें तब संबंधों में कटुता आएगी ही और अन्य लोग भी आपकी कमजोरी का फ़ायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगें।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope):

यदि आप विवाहित हैं और अन्य व्यक्ति से आपके संबंध बने हुए हैं तब आपके लिए आज का दिन मुश्किलों भरा हो सकता है। जीवनसाथी को आप अत्यधिक रोष हो सकता है और लडाई झगडे बढ सकते हैं। यदि आप ऐसी स्थिति से बचना चाहते हैं तब प्रेमी को छोड आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने ले जाएं जिससे वह शांत हो सके।

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope): 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फ़ल देने वाला कहा जा सकता है। आप दोनों यदि समझदारी से काम लेगें और जल्दबाजी में बिना सोचे समझे जवाब नहीं देगें तब दिन को अपने अनुसार आप ढाल सकते हैं लेकिन इसका विपरीत होने पर आपको प्रतिकूल फ़ल मिल सकते हैं।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): 

यदि आप दोनों कदम से कदम मिलाकर चलते हैं तब आपके अंदर की ऊर्जा सक्रिय रुप ले लेगी और आप दोनों एक-दूसरे के और करीब आ जाएंगे। अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बहने दे इससे संबंधों में प्रगाढता आएगी। प्रेमी जीवन में कुछ नए अनुभव देखने को मिल सकते हैं।