
मेष
आपके भाई बहन आपके साथ वक्त बिताना चाहते हैं किन्तु आपका मूड आज सामाजिक सर्कल से कट ऑफ का है। अपने मूड को बदलें और इसके लिए अपने प्रियतम के साथ अच्छे पल बिताने से अच्छा और क्या होगा? साथ में घूमना, कॉफ़ी पीना और गाने सुनना आपको बेहतर महसूस कराएगा ।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope):
आज आपकी इच्छा मस्ती और शॉपिंग करने की हो सकती है किंतु इससे आपका बजट भी हिल सकता है। वास्तव में आज आप समवन स्पेशल के साथ कुछ अच्छे क्षण गुजारना चाहते है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope):
एक लम्बी चैट, हाथों में हाथ लेकर घूमना या एक ड्राइव आपको किसी कल्पनालोक में ले जाएगी जिससे आप खुद को पूर्ण और संतुष्ट महसूस करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope):
आप अपने प्रेमी के साथ आज अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं लेकिन सब होते हुए भी कुछ दिक्कतें तो उभर ही सकती हैं। आपका क्रोध करना या जल्द रुठना आपके प्रेमी जीवन में परेशानी पैदा कर सकता है। इससे आप संबंधों में दूरी का अहसास कर सकते हैं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope):
आपने जो भी पहले काम किए हैं उन्हें यदि आप सुधार नहीं पाते तो आपको काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आपके शत्रुओं को मौका मिल सकता है कि वह आपके संबंधों को अन्य लोगों के समक्ष उछालें। नाना पक्ष के लोग आपके संबंधों में अपनी हामी देने में आनाकानी कर सकते हैं।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope):
आज आपका मन एक से ज्यादा संबंधों में उलझा रह सकता हैं क्योंकि आपका झुकाव अन्य मित्रों के साथ भी अधिक बढ़ सकता है, इसलिए परिवार में आपके रिश्तों को लेकर कुछ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। लेकिन आपका अपना इस ओर से हट पाना मुश्किल हो सकता है और आपको अपने संबंधों में स्थिरता लाने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope):
इस समय आपके जो भी प्रेम संबंध बने हुए हैं वह क्षणिक सुख की अनुभूति प्रदान करेगें लेकिन आने वाले समय में यह आपके लिए तनाव का रूप ले सकते हैं और आपके मान सम्मान पर आंच भी आ सकती है। आप एक बार प्रेम संबंधों का पुनरावलोकन करें और चारों ओर की परिस्थित्यों पर भी गौर फरमाएं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope):
आज आप संबंधों में स्थिरता लाने का प्रयास कर सकते हैं। आज आपको भाग्य का साथ भी मिल सकता है और आप अपने प्रेम को विवाह के रूप में बदलते भी देख सकते हैं। आपके घर में इस तरह की बातें हो सकती हैं। लेकिन आप अभी कुछ समय और अविवाहित रहकर ही बिताना चाहते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope):
तुला राशि के कुछ जातकों को कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों के लिए प्रति आकर्षण का भाव उत्पन्न हो सकता है। उनके साथ वह प्रेम की चाह रख सकते हैं। हैरानी की एक बात यह होगी कि आपका रुझान आज अपने से बड़ी उम्र के व्यक्ति की ओर भी आकर्षित हो सकता हैं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope):
प्रेम प्रसंगों में लापरवाही अच्छी नही है क्योंकि रिश्तों में दूरियां आने की संभावना बनती है। प्रेमी जीवन में आप अपने भरोसे और चाहत का रंग भरेगें तब दोनों के लिए अच्छा होगा और प्रेमी जीवन में बहार आएगी। जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें और प्रेम संबंधों में तो बिलकुल ही ना लें।
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope):
आज आपको अपने प्यार को कुछ समय ओर देना चाहिए ताकि वह आपके व्यवहार तथा पसंद नापसंद को भली भाँति समझ सके। आपकी शीघ्रातिशीघ्र निर्णय लेने की आदत से प्रेमी की नाक में दम हो चुका होगा इसलिए वह कुछ खाली जगह दोनो के मध्य कुछ समय के लिए चाहेगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope):
आज का दिन आपको मानसिक तनाव देने वाला रह सकता है। आपके संबंधों में जो विवाद की स्थिति उभर रही होगी वह आपको प्रेमी से दूर ले जा सकती है। इस समय आपके मनमुटावों में काफी वृद्धि रह सकती है। आप उचित निर्णय लेने में असफल रह सकते हैं और कोई न कोई वैचारिक मतभेद आपकी दूरी का कारण बन सकता है।