04 September Ka Love Rashifal: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सोमवार का दिन

राशिफल

मेष

आपके लिए दिन को मिश्रित कहना ज्यादा उचित है। प्रेमी के साथ आपकी नोंक-झोंक होने की संभावना बनती है। आप दोनों जरा-जरा सी बात को लेकर परस्पर प्रत्यारोप कर सकते हैं लेकिन इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं होगी क्योंकि इसमें भी आप दोनों का प्रेम छिपा होगा।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope):

आप दोनों के मध्य बातचीत को औपचारिक कहा जा सकता है, दोनों केवल अपना फ़र्ज अदा करने को निभाएंगे। मन में बहुत सी बाते घूम सकती है कि ऐसा क्यूं हो रहा है। इसका कारण आपको अवश्य ही जानना चाहिए अन्यथा प्रेमी जीवन में आई जरा सी दरार आगे चलकर खाई का रुप ले सकती है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): 

आपके लिए आज का दिन भी ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आप अपने आप को एक बंधन में जकड़ा हुआ सा महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ समय के लिए प्रेमी जीवन से दूर चले जाना चाहिए जिससे आप खुद को स्वतंत्र महसूस कर सकें। इसके बाद आप प्रेमी जीवन में भी रुचि रख पाएंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): 

आपके लिए आज दिन व्यय भरा सिद्ध हो सकता है और आपकी जेब अच्छी खासी ढीली हो सकती है। पर आपको इसका अफ़सोस नहीं होगा वरन आपको प्रेमी के ऊपर खर्चा कर के सुख की अनुभूति प्राप्त होगी। आप दोनों इस छुट्टी का आनंद मिलकर उठाएंगे।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope):

आप दोनों परस्पर उपहारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। आपका प्रेमी आपके लिए लाभ देने वाला सिद्ध हो सकता है और आपकी आर्थिक रुप से सहायता करने वाला भी हो सकता है। आपके प्रेम संबंधों में वृद्धि होने की संभावना बन रही है, साथ ही आप दोनों किसी धार्मिक स्थान पर जाकर भगवान का आशीर्वाद भी ले सकते हैं।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope): 

प्रेम संबंधों को बढा चढा कर दूसरों के सामने पेश करना आपकी आदत हो सकती है लेकिन जरुरी तो नहीं कि यह आपके प्रेमी को भी पसंद ही हो। जरुरी है कि आप अपने प्रेमी की पसंद नापसंद को जानने का प्रयास अवश्य करें। अपनी बातों को दूसरे पर लादना अच्छी आदत नहीं कही जा सकती है।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope): 

यदि आपके प्रेम संबंध अभी तक अन्य लोगों के साथ आपके परिवार वालों से भी छिपे हुए हैं तब आज उनकी भनक आपके पिता अथवा घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति को हो सकती है। इससे आपके ऊपर सवालों की बौछार सी हो सकती है। इस परिस्थिति का सामना आपको समझदारी से करना चाहिए और झूठ का सहारा तो आप बिलकुल ना लें।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope): 

आपको गंभीर आरोपों का सामना करना पड सकता है और प्रेमी जीवन पर आपके कई तरह के निशानियां सवाल भी लगाए जा सकते हैं। आप अति शीघ्रता से प्रतिक्रिया व्यक्त कर देते हैं लेकिन आज आपको एकदम से चुप्पी साध लेनी चाहिए। आपकी एक चुप कई सवालों को दफ़ना देगी।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope):

आज आपके मन में कहीं दूर जाने का विचार कौंध सकता है, जहां आपके और आपके प्रेमी के सिवा दूसरा कोई ना हो। आप दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहेगें जिससे आप मानसिक रूप से खुद को फ़्रेश महसूस कर सकें।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope): 

आपका मित्र अपनी लव लाईफ़ कैसे जीता है और कैसे इस रिश्ते को वह निभा रहा है! इसकी तुलना आप अपने प्रेमी जीवन के साथ ना करें क्योंकि जहां तुलना होने लगती है वहां फ़िर कमियां ही कमियां नजर आना आरंभ हो जाती हैं। वैसे भी हर कोई आदमी तो सर्वगुण संपन्न नहीं होता है।

कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope): 

नए-नए प्रेम संबंधों को बहुत ही प्यार से सहेजकर रखना होता है, यह बहुत ही कोमल होते हैं और जरा सी गलतफ़हमी से तनाव हो सकता है। आप पहले एक-दूसरे को बहुत करीब से जानने का प्रयास करें। एक-दूसरे की पसंद नापसंद को जाने और अन्य बातों का लुत्फ़ उठाएं।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope): 

यदि आपके विवाहेतर संबंध बने हुए हैं तब आपको उनके बनाने पर पछतावा हो सकता है, आपको आत्मग्लानि महसूस हो सकती है कि कहीं ना कहीं आप अपने जीवनसाथी के साथ अन्याय कर रहें हैं। लेकिन यह भी सोचें कि आपने प्रेमी के साथ भी इंसाफ़ नहीं किया है। आज खुद को आप दोराहे पर खड़ा महसूस कर सकते हैं।