
मेष
प्रेम संबधों में कडवाहट का भाव देखा जा सकता है। आप दोनों के मध्य गलतफ़हमी पैदा की जा सकती है। वह आप दोनों पर निर्भर करता है कि किस तरह से इस समस्या से उबर सकते हैं। समझदारी का परिचय देगें तो प्रेमी जीवन में कोई भी आसानी से मतभेद नहीं उभार सकता है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope):
आप अपने जीवनसाथी को छोडकर किसी अन्य की ओर आकर्षित हो सकते हैं जिसका बुरा प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर पड सकता है। आपकी इस समय की पहली प्राथमिकता वैवाहिक जीवन को बचाने की ज्यादा होनी चाहिए। यदि आपका प्रेम अभी नया-नया आरंभ हुआ है तब उसमें आज दरार आ सकती है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope):
आपके प्रेम संबध आपके अपने हाथों बिगड सकते है। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण करना आना चाहिए। प्रेम संबंध स्थापित किए हैं तब उन्हें निभाना भी आपको आना चाहिए। बुद्धि को भ्रमित होने से बचाएं क्योकि जब तक आपकी बुद्धि में अस्थिरता रहेगी तब तक प्रेम संबंध भी कभी स्थिर नहीं हो सकते हैं।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope):
आपको आज किसी भी खास को प्रपोज नहीं करना चाहिए। जिनके प्रेम संबंध पहले से चले आ रहे हैं उन्हें आज प्रेमी से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए अन्यथा बिना बात झगडा हो सकता है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope):
आज आपओ किसी कार्यवश घर से दूर जाना पड सकता है। आप ऐसी जगह जा सकते हैं जहां नेटवर्क की सम्स्या से दो-चार होना पड सकता है। नेटवर्क की खराबी के कारण आपकी शायद ही किसी से बातचीत हो पाए। प्रेमी से भी संपर्क टूटा रह सकता है। ऐसे में बातचीत मैसेज के द्वारा भी संभव नहीं हो पाएगी।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope):
आज आप अपने प्रेमी जीवन का आंकलन करें और देखें कि आपकी मोहब्बत किस मोड पर खडी है। आप जहां तक पहुंचे हुए हैं, क्या वही आपकी मंजिल है या फ़िर आपको अभी तक अपनी मंजिल का अंदाजा ही नहीं है। आप प्रेमी जीवन के अभी तक हालतों का जायजा लेकर ही आगे की मंजिल तय करें।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope):
आज आप भगवान का नाम लेकर ही प्रेमी से मिलने जाएं अन्यथा इतना घमासान हो सकता है कि आप सोच भी नहीं पाएंगे। आपको अपनी जुबान पर काबू नही रहेगा और ज्यादा बोलने से स्थिति बेकाबू हो सकती है। आप व्यवहार से संतुलित व्यक्ति हैं इसलिए कोशिश करें कि संतुलन बना रहे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope):
माना कि आप प्रेम संबधों में बहुत बुरी तरह उलझे हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप अन्य जिम्मेदारियों को निभाने से मुंह मोडना आरंभ कर दें। यदि आप किसी का मन दुखाते हैं तब आपका प्रेमी जीवन भी सफ़ल नहीं हो पाएगा । आज आपको किसी के मन को ठेस पहुंचाने का अफ़सोस हो सकता है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope):
प्रेम में देवदास बनने की बजाय आंखे खोलकर चलिए। पिछले कुछ दिनों से आप यदि प्रेम संबधों की वजह से अपने काम में ध्यान नही दे पा रहे हैं तब आपके लिए मुसीबत भरा दिन सिद्ध हो सकता है। अपनी बुद्धिमत्ता को जगाएं और कुछ दिन प्रेम को भुलाकर काम में जुट जाएं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope):
यदि आप अच्छी तरह से सोचने की स्थिति में नहीं है तब आज किसी बात का निर्णय ना लेना ही आपके लिए हितकर होगा । यदि आप कहीं आपको कमजोर महसूस कर रहे हैं तब उस पाईंट पर तो बिलकुल भी कुछ नहीं सोचना चाहिए। आज का दिन खुद को दें और प्रेमी को भूल जाएं।
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope):
आप चाहते हैं कि आपके प्रेमी जीवन में थोडा सुधार आए और प्रेम की राह में कुछ प्रगति हो तब आपको अपनी ओर से थोड़े प्रयास करने होगें। प्रेमी जीवन में खुशी पाने और शांति बनाए रखने के लिए आपको स्वभाव में नरमी लाने की आवश्यकता है। हां एक बात का ध्यान रखें, यदि आपने पीछे कुछ अच्छे काम किए होगें तभी उसका फल सकारात्मक मिलेगा अन्यथा नहीं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope):
जो अजनबी हैं उनसे एकदम से दोस्ती का हाथ बढाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। एक ही मुलाकात में अपने सभी राज किसी पर भी जाहिर नहीं करने चाहिए। आप जल की तरह हैं जो जिस बर्तन में डाला जाए वैसा आकार ले लेता है। खुद को थोड़ा सा कठोर भी बनाना पडता है जो जीवन के लिए जरुरी है।