कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछेक बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद गहरा सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी भी सक्रिय रहेंगे और आपके काम में बाधा डालने की कोशिश करते नजर आएंगे।
हालांकि इन तमाम तरह की चुनौतियों के बीच आपके इष्ट-मित्र आपके साथ बने रहेंगे और तमाम तरह की मुश्किलों का हल निकालने में मददगार साबित होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को आलस्य त्यागकर पूर्ण एकाग्रता के साथ अध्ययन करना होगा, तभी जाकर उन्हें मनचाही सफलता की प्राप्ति संभव हो पाएगी। साथ ही साथ इस दौरान छात्रों को किसी दूसरे पर निर्भर होने की बजाय अपनी साधना और संसाधनों पर विश्वास करना होगा।
प्रेम संबंध में इस सप्ताह सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं अन्यथा आपको बेवजह की तमाम परेशानियां और अपमान झेलना पड़ सकता है। जीवनसाथी की सेहत चिंता का कारण बनेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और श्री सुंदरकांड का पाठ करें।